लखनऊ । चारबाग़ स्थित श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज में बीतें कई दिनों से छात्रों को हो रही अनेकों समस्याओं को देखते हुए समाजवादी छात्र सभा ने महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद चंद्रा को सौंपा ज्ञापन।
ज्ञापन में छात्रों की मुख्य मांगे यह थी की जैसे जैसे गर्मियों में तापमान बढ़ता जा रहा है,छात्रों को ठंडे व स्वच्छ पानी की किल्लत महाविद्यालय के सभी विभागों में देखने को मिल रही हैं।यही हाल लगभग महाविद्यालय में बने सभी बाथरूमों का है वहां साफ सफाई ना होने से बदबू आती रहती है ।
यहाँ आलम यह है की गर्मियों का मौसम शुरु हो गया लेकिन कॉलेज प्रशासन पर जू नही रेंग रहा यहाँ बंद पड़े वाटर कूलर इसकी गवाही दे रहे है,साथ ही कैंटीन के आसपास छात्रों को पीने का पानी उपलब्ध नही हो पा रहा जिससे काफ़ी नाराजी है।
इस दौरान समाजवादी छात्र सभा लखनऊ के जिला उपाध्यक्ष सुमित राजभर (राधे) , जिला उपाध्यक्ष मो० इस्तिखार , जिला सचिव कमलेश यादव , दुर्गेश यादव ( डीके ) , कौशल किशोर , आशीष रावत , इकाई अध्यक्ष मोहित यादव , इकाई महासचिव अंकुर सिंह , इकाई उपाध्यक्ष विवेक यादव , सचिव माविया खान , अभय , तुषार आनंद , आभास ज्वलंत , अंश सिंह चौहान , तुषार सिंह समेत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।