लखनऊ । आशियाना थाना क्षेत्र स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में बुधवार को छात्रों ने अपनी बात रखने के लिए कुलपति आवास का घेराव किया लेकिन कुलपति और छात्रों के बीच बात हो इससे पहले विश्विद्यालय में तैनात निजी कंपनी SIS के सुरक्षा कर्मियों ने कथित तौर पर छत्रों को पीट दिया।
जानकारी के अनुसार छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच में हुयी नोकझोंक हिंसा का रूप ले लिये जिसमें कई छात्र घायल भी हुए है । छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर उनके साथ मारपीट की गई। जिसका वीडियो फ़ेसबुक पेज AUDSU पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद आशियाना पुलिस भी पहुँची लेकिन छात्रों कि सुनने के बजाय उनको धमकाने का आरोप लगा है।
परिसर में डीजे को लेकर हुआ बावला
पीड़ित छात्रों का कहना है कि वे परिसर में बिना अनुमति डीजे बजाने को लेकर कुलपति आवास का घेराव करने गए थे। बताया कि मंगलवार देर रात कुलपति आवास पर उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया था कि कोई भी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा,लेकिन फिर भी परिसर में डीजे बज रहा था। जिसको लेकर कुछ छात्रों ने प्रॉक्टर से बात करने की कोशिश की। उनकी बात नहीं हो पाई और इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया।
सामने आये वीडियो से प्रोक्टर की कार्यशैली पर उठते सावल
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है।
- आख़िर सुरक्षा गार्डों को मनोबल इतना कैसे बढ़ा कि वो छात्रों पर हमला कर सके?
- जब विवि में धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध तो कैसे आयोजित होते है?
- प्रोक्टर के अनुसार परिसर में डीजे किसी गेट से नहीं आया है, तो कैसे आया ? तब गार्ड कहाँ थे?
- क्या विवि प्रशासन ख़ुद बवाल चाहता है ?
- या हर बार ऐसी घटना से विवि और दलित छात्रों को निशाना बनाया जा रहा है?
आशियाना थाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि कुछ छात्र प्रॉक्टर को घेरने जा रहे थे। इसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी। हालांकि दोनों तरफ से कोई शिकायत थाने में नहीं की गई है।
इनपर लगाया आरोप
जबकि छात्रों का आरोप है कि प्रॉक्टर संजय कुमार, DSW बीर सिंह भदौरियाऔर सुरक्षा अधिकारी बी. एस. सैनी के इसारे पर विवि में तैनात एसआईएस से सुपरवाइजर और सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को बुरी तरह पीटने लगे।