लखनऊ : राजधानी स्थित इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ( इग्नू ) के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित एक सप्ताह की “कौशल एवं उद्यमिता विकास” कार्यशाला के समापन के अवसर मुख्य अतिथि आईएएस डॉ. हीरालाल पटेल मौजूद रहे ।
श्री पटेल ने छात्रों से बात करते हुए कहा की हमें अपने जीवन में कौशल एवं उद्यमिता विकास के प्रयासों की चेतना उत्पन्न करनी चाहिए और जल्द ही उसपर पूरी मेहनत व लगन से कार्य करना चाहिए तभी समय के साथ हम अपने विकास के साथ ही परिवार , समाज व देश के विकास में अपना योगदान दे सकते है।
साथ ही उन्होंने इग्नू संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि यह इग्नू आज छात्रों को इस तरह की कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने का जो मौका मिल रहा है उसके लिए छात्र हमेशा कुछ नय करने के लिए प्रेरित होते रहेंगे और साथ ही कहा आज़ादी के बाद से हमारे देश में अब तक बहुत सारे बदलाओं देखने को मिल रहे है लेकिन पढ़े लिखे इंसानों के मन में सरकारी नौकरी की ही जिग्यशा रहती है ना की स्वरोजगार की , लेकिन आज सरकारें कौशल उद्यामिता पर अधिक जोर देने लगी है। साथ अपना स्टर्टप शुरु करने के लिए आर्थिक मदद भी कर रही है ।
इस अवसर पर इग्नू के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ० कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा की हमारे क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने समय-समय पर विभिन्न सत्रों में विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु ऐसी आनेकों कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। इसके साथ ही श्री सिंह ने कहा की हमारे यहाँ आने वाले समय में छात्रों के ऐसे और भी अनगिनत विषयों पर इग्नू द्वारा जानकारी मिलती रहेगी।
सभी अतिथियों व छात्रों का आभार करते हुए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ० मनोरमा सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा उद्यमिता विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा करते हुए छात्रों कहा की हम सभी को अपने पैरों पर खड़े होना है तो लाइफ स्किल्स के साथ ही उसके विकास के लिए सही समय पर उसका उपयोग भी करना चाहिए , तभी इसका फायदा नजर आये।
वही कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे छात्रों द्वारा निर्मित सैकड़ों पोस्टर्स का भी अवलोकन किया गया साथ ही कार्यक्रम के समापन के दौरान छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किये गये।