लखनऊ । सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबनेट मंत्री ओपी राजभर की माता का हुआ निधन हो गया है। उनकी उम्र 85 साल थी। फेफड़े की बीमारी से जूझ रही ओपी राजभर की मां ने गुरुवार को लखनऊ के केजीएमयू में अंतिम सांस ली। इसकी जानकारी खुद राजभर ने एक्स पोस्ट करते हुए दिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री ओम प्रकाश राजभर की माता जितना देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है।
जबकि कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर निजी हॉस्पिटल में माता की इलाज से संतुष्ट नहीं थे उन्होंने ख़ुद इसका दुख ज़ाहिर किया। राजभर की माता का इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां उनसे चार दिन चार लाख वसूले गाये। लेकिन जब उन्हें संतुष्ट नहीं लगी तो बाद में माता जी को केजमीयू में इलाज करवाया जहां उनकी माता जी ने अंतिम सेंस ली।
मेदांता हॉस्पिटल पर कैबिनेट मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप मेदांता हॉस्पिटल की शिकायत कैबिनेट मंत्री ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से की साथ ही राष्ट्रीय चैनल पर बयान देकर ओपी राजभर ने मेदांता हॉस्पिटल की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है।