एनडीए 41 सीटों के गठबंधन में बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर बाजी मारी है , वही दूसरी बड़ी पार्टी में चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और तीसरे नंबर पर नीतीश कुमार की जेडीयू शामिल है ऐसे में किंग मेकर बनी इन पार्टियों ने अवसर न गंवाते हुए सरकार में अपनी सहभागिता बढ़ने का प्रस्ताव रखा है।
चंद्रबाबू नायडू (TDP) ने कहा है वो अबकी बार सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी मांगों की एक लिस्ट भी दी हैंl इसमें लोकसभा अध्यक्ष का पद और कम से कम पांच विभाग शामिल हैं, जिनकी डिमांड उन्होंने की है. टीडीपी ने वित्त मंत्रालय, जलशक्ति मंत्रालय जैसे विभागों को भी अपने हिस्से में लेने की मांग की हैl
वहीं तीसरे नंबर पर JDU यानी नीतीश कुमार ने कुल 3 मंत्रालयों की मांग की है। जेडीयू के 12 सांसद हैं, इसलिए वह 3 मंत्रालय चाहती है। नीतीश कुमार चाहते हैं कि उनके खाते में रेल, कृषि और वित्त मंत्रालय आए,रेल मंत्रालय को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही हैl