लखनऊ । लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होना है जिसको लेकर लखनऊ की मोहनलालगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से पूर्व मंत्री आर के चौधरी को इंडिया गठबन्धन ने मैदान में उतरा है। जिसको लेकर मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जयविंद चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
उनका कहना है की आर के चौधरी साहब समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के सयंयुक्त प्रत्याशी होने के साथ ही मोहनलालगंज बार के सम्मानित अधिवक्ता भी है । इसलिए हम सभी अधिवक्ताओं का दायित्व बनता है की हम उन्हें इस सीट से जिताकर लोकसभा भेजे और मोहनलालगंज बार से विधायक ( अधिवक्त पूर्व विधयाक अम्बरीश पुष्कर समाजवादी पार्टी ) के रूप में देने के बाद हमें एक बार फिर मौका मिला है की यहाँ से फिर एक सम्मानित अधिवक्ता को सांसद बना कर लोकसभा भेजे ।
इसके साथ ही श्री जयविंद ने अधिवक्तों के साथ ही मतदाताओं से अपील की है की कल ( दिनांक 12 दिन रविवार ) विधानसभा मलिहाबाद (कार्यक्रम स्थल आउटर रिंग रोड अंधे की चौकी ) में इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली मा० आर० के० चौधरी के समर्थन में होगी जसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव व कांग्रेस सांसद व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही इंडिया गठबंधन के तमाम नेता शिरकत करेंगे और जनसभा को सम्बोधित करेंगे इसलिए भारी संख्या में पहुंचकर इस रैली को सफल बनाये साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदार बने।और आने वाली 20 तारीख़ को ज्यादा से ज्यादा मत देकर जिताने का काम करें।