कानपुर के जिला अध्यक्ष का जन्मदिन था, जिसके चलते एक दिन पहले रात को 12:00 बजे उनके घर के बाहर बड़ी मात्रा में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग केक काटने पहुंचे थे। करीब 25 मुकदमे वाले अखिलेश ठाकुर ने बीजेपी जिला अध्यक्ष का केक कटवाया । पार्टी में मौजूद अन्य पांच दागी चेहरों सूरज ठाकुर, ऋषि पटेल, सिद्दन पाण्डेय, ज़ालिम सिंह, गौरव पाण्डेय के ऊपर भी कानपुर के अलग अलग थानो में कई केस दर्ज हैं । जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, एनडीपीएस जैसी गंभीर धाराओं के केस शामिल हैं ।
लेकिन जब सोशल मीडिया पर लोगों ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें डालना शुरू किया तो देखा गया कि जिला अध्यक्ष के साथ शहर के कई दागी चेहरे पार्टी में थे । एक तरफ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान की अपराधी शहर छोड़ के चले गये तभी ऐसी तस्वीर का सामने आना ऐसा लगता है अपराधी शहर छोड़कर नहीं गए बल्कि कथित तौर पर भाजपा में शामिल हो गये है। दरअसल, यहां बीजेपी जिला अध्यक्ष के जन्मदिन की पार्टी में करीब आधा दर्जन दागी चेहरे शामिल थे, उनपर गंभीर धाराओं में शहर के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं ।जब दागियों की तस्वीरें बीजेपी नेता संग वायरल हुईं तो बवाल मच गया ।
बता दें कि कानपुर के जिला अध्यक्ष दीपू पांडे का बीती रात जन्मदिन था, जिसके चलते एक दिन पहले रात को 12:00 बजे उनके घर के बाहर बड़ी मात्रा में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग केक काटने पहुंचे थे। लेकिन जब सोशल मीडिया पर लोगों ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें डालना शुरू किया तो देखा गया कि जिला अध्यक्ष के साथ शहर के कई बड़े दागी चेहरे भी पार्टी में थे, जिनपर अलग-अलग थानों में गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं ।