रायबरेली। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए सबसे चर्चित और प्रतिष्ठा वाली सीटें रहती है जिस पर सबकी नज़र रहती है। आज जब प्रियंका गांधी ने रायबरेली में चुनावी जन सम्पर्क करने पहुंची तो वह लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले ग्राम हलोर व कुसुड़ी सागर गांव पहुंची तो वहां की हज़ारों महिलाओं ने पार्टी का गारंटी कार्ड लेकर सभा में शामिल रही और दिखा दिया की ये महिलाएं अब मोदी के झांसे में नही आने वाली । जनता समझ चुकी है की उनके परिवार और आने वाली पीढ़ी के लिए क्या जरूरी है।
वही प्रियंका गांधी ने कहा की मैं अपने परिजनों से मुलाकात करने आई हूं और आत्मीय संवाद करूंगी यह ( रायबरेली , अमेठी ) मेरा परिवार है और इस परिवार से कांग्रेस का सौ साल पुराना संघर्ष और स्नेह का नाता है।आज आप सभी हमें अपना आशीर्वाद देकर फिर से अपने परिवार का हिस्सा बनाये रखा।
जब स्वतंत्रता आंदोलन चल रहा था,उसी दौरान पंडित मोतीलाल नेहरू जी और जवाहरलाल नेहरू जी रायबरेली के किसान आंदोलन से जुड़े थे,तबसे आजतक यह रिश्ता कायम है और समय के साथ पहले से भी ज़्यादा मजबूत हुआ है। साथ ही कहा यहां के लोगों के बीच में रहने का गजब उत्साह होता है और आज रायबरेली राहुलमय हो चुकी है।