वैसे कहते हैं कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए, खेल में या तो हार होती है या जीत । दो टीम में जो भी जिस टीम के हिस्से में आता है, उसे किसी से स्वीकार किया जाना चाहिये यही खेल का नियम है।
लेकिन जब खेल को बाजार और कथित सट्टेबाज़ी का अड्डा बना दिया जाये तो खेल की भावना पर भी असर पड़ता है। जैसा कि कल आईपीएल का एक वीडियो वायरल हुआ। खिलाड़ी पर पैसा लगाने वाला मालिक ख़ुद नियंत्रण खो बैठता है, वह आपा से बाहर हो जाता है चीखता और चिल्लाता है।
ऐसा ही एक वीडियो कल यानी 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद औरलखनऊ सुपर जायंट्स के मुक़ाबले के बाद नज़र आया। लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा । हैदराबाद ने लखनऊ की टीम को 10 विकेट से हराया ।
ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने अपनी धुआंधार पारी से 58 गेंदों में 166 रन बनाए । लखनऊ जायंट्स की हार के बाद लखनऊ टीम का समर्थन कर रहे प्रशंसकों ने निराशा व्यक्त की ।
इसी बीच एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया है । दरअसल, मैच खत्म होने के बाद लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल की बातचीत का एक वीडियो सामने आया है ।जिसमें लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका की बॉडी लैंग्वेज एकदम बदली हुई है। और केएल राहुल पर चीख और चिल्ला रहे है।
वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मैच हारने के बाद वो अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ कह रहे हैं । इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल काफी ध्यान से सुन रहे हैं, वहीं, संजीव की बॉडी लैंग्वेज कुछ और ही बता रही है। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के साथ जो हुआ वो भी काफी अजीब है ।