प्रदेश भर में वाहन चोरों के गिरोह सक्रिय है, हाल ही के दिनों में प्रदेश के कोने -कोने से वाहन चोरी की ख़बरे सामने आ रही है। जबकि कई चोरी की वारदात का खुलासा भी प्रदेश की पुलिस ने किया है।
ऐसे में महराजगंज- ठूठीबारी कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ चार वाहन चोरों को गिरप्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा न्या. भेज दिया गया है।
दिन बुधवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि कुछ लोग चोरी की बाइक को बेचने के लिए ठूठीबारी के रास्ते नेपाल राष्ट्र लेकर जा रहे है। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक ब्रम्ह कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में उप नि. दिव्य प्रकाश, हे. का. मानिक चंद्र, का. अंशुम व मनोहर यादव ने चंदन नदी पुल के समीप वाहन चेकिंग करने लगे।
कुछ देर बाद निचलौल की तरफ से तीन बाइक पर चार सवार आते दिखाई दिए । जिनको रोक कर पूछताछ की गयी। जिसमें दो चोरी की बाइक मिली जबकि एक बाइक को मौके पर सीज कर दिया गया।
पकड़े गए आरोपितो की पहचान सुधीर पुत्र हरिवंश विश्वकर्मा निवासी महेशपुर कवेलवा निचलौल, निखिल पुत्र राम अचल प्रजापति निवासी कोहडवल निचलौल, नीलेश चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी पिपरा काजी थाना निचलौल, शहीम पुत्र अमीन निवासी ग्राम पिपरा टोला मुडेरी थाना बरगदवा को अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए मा .न्यायालय भेज दिया गया।
प्रभारी कोतवाल योगेंद्र कुमार ने बताया कि चार युवकों के पास से चोरी की दो बाइक व एक मौके पर सीज की गयी मोटरसाइकिल के साथ चारो अभियुक्तों को एमवी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मा न्यायालय भेज दिया गया।