गाज़ियाबाद : कसभा चुनाव से पहले बरेली में गैंगस्टर सोनू कनौजिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया है। बुधवार को उसने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। सोनू पर हत्या, लूट, अपहरण, एक्सटोर्शन, हत्या का प्रयास, जमीन कब्जा करने के 21 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसको एनकाउंटर के लिए तलाश रही थी।
बता दें कि बुधवार को आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप के कैंप कार्यालय पर बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन बुलाया गया था। वहां कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, आंवला सांसद, क्लस्टर प्रभारी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने उसके गले में भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कर लिया। सोनू कनौजिया पहले समाजवादी पार्टी में भी रह चुका है।
मुख्यमंत्री का बयान गुंडा माफिया प्रदेश से भाग गाये लेकिन क्या भागकर पार्टी में शामिल हो गये
जहाँ एक ओर केंद्र व यूपी सरकार जनता से कहती नही थकती की हमारी सरकार में गुंडे माफियाओं का अंत हो रहा है । प्रदेश से माफिया गुंडे भाग गये, लेकिन जो तस्वीर सामने आई है उससे सवाल उठता है कि क्या प्रदेश से माफिया गुंडे भागकर भाजपा पार्टी में शामिल हो गये है।
उदाहरण के लिए देखे तो अतीक अहमद , अशरफ अहमद , मुन्ना बजरंगी समेत मुख़्तार अंसारी का नाम लेकर अपनी वह अपनी पीठ थपथपाती है और कहती है कि गुंडे को नाम मिट्टी में मिला दिया । लेकिन अब ख़ुद की पार्टी में माफिया शामिल हो रहे है। बीजपी अपनी वशिंग मशीन में डालकर साफ करने पर तुली हुई है । इतना ही नहीं उन्हें खुले मंचों पर समानित कर रही है।
आईये जानते है क्या है भाजपा की वाइट कॉलर क्राइम वशिंग मशीन का पूरा मामला तो भारत समाचार में छपी एक ख़बर जो 13 अप्रैल 2024 को प्रकाशित हुई थी। जिसमें बरेली के एक गैंगस्टर जिसका नाम सोनू कनौजियाँ है, उसने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली ।
आपको बताते चले की इस पर हत्या , लूट , अपाहरण , एक्सटोर्शन समेत अनगिनत संगीन धाराओं में मुक़दमें दर्ज है साथ ही यह राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए ) में भी वांछित है। पुलिस उन्हें एनकाउंटर के लिए खोज रही है लेकिन वो आज कल भाजपा के मंचों दिखाई पड़ता है।
पुलिस के मुताबिक इस पर करीब 21 मुक़दमें दर्ज है और पुलिस इसकी तलश कर एंकाउंटर की फिराक में थी । लेकिन इसको बीजेपी ने वशिंग मशीन में डालकर क्लीन चीट दे दी है । इसने पुलिस को चकमा देते हुए कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह व सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने इस गैंगस्टर को पार्टी में शामिल किया। अब देखना दिलचप्स होगा की पुलिस इसपर क्या कार्यवाही करती है।
वही इसी तर्ज पर गाजियाबाद में भी 16 मुकदमों का आरोपी गुलज़ार अल्वी बीजेपी में शामिल हो गया । इस पर लूट,बलवा,आर्म्स एक्ट और चोरी साहित 16 मुकदमें दर्ज हैं जो दिल्ली , गाजियाबाद , बागपत आदि जिलों में है।मौजूदा समय में यह बीएसपी से सभासद है और इसको बीजेपी प्रत्याशी अतुल गर्ग की मौजूदगी में ज्वाइन कराई गई।