उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ अपराधियों को अपराधियों को सीधा चेतावनी दे रही प्रदेश छोड़ दें अपराध छोड़ दें नहीं तो राम नाम सत्य हो जाएगा । लेकिन हकीकत में जो घटनाएं दिन प्रतिदिन घाट रही है वे दिल दहला देने वाली हैं। दरअसल जितना ही प्रदेश सरकार अपराधियों को चेतावनी दे रही हैं, प्रदेश में हत्याओं और अपराधों की वारदात की घटनायें उतना ही बढ़ती जा रही है।
मामला आजमगढ़ का है, जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टहर किशुनदेवपुर गांव के प्रधान का शव गुरुवार की सुबह घर से कुछ दूरी पर महुआ के पेड़ पर लटकता मिला। ग्रामीणों व परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ पर टांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शव उतारने नहीं दिया।
टहर किशुनदेवपुर के ग्राम प्रधान बलराम निषाद (50) बुधवार की शाम घर से निकले और फिर वापस नहीं लौटे। परिजन रात भर उनकी तलाश में जुटे रहे। गुरुवार की सुबह गांव से कुछ दूरी पर एक महुआ के पेड़ पर प्रधान का शव दुपट्टे से लटकता मिला। शव का पैर जमीन से लगभग सटा हुआ था।
ग्रामीणों का कहना था कि इसके पूर्व भी गांव में विगत पांच साल के अंदर ऐसी चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं और किसी भी मामले का पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है। मृतक दो पुत्रों का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को अपने कब्जे में नहीं ले सकी थी।