झारखंड : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार सुबह रांची में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव कुमार और कई अन्य के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। संजीव कुमार के घर काम करने वाले एक व्यक्ति के घर से 20 करोड़ों की नगदी बरामद हुई है जबकि अभी गिनती जारी है, खबर है कि यह रकम 25 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती ।
झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पसर्नल असिस्टेंट संजीव लाला के घरेलू सहायक के राँची आवास पर ED ने कार्यवाही की है। इस दौरान संजीव लाल के घरेलू सहायक के आवास से भारी मात्रा में नगदी बरामद की गई है।
ईडी द्वारा इसी मामले में राँची के कुल 6 जगहों पर छापेमारी की जा रही है , जहां एक अन्य ठिकाने पर ईडी ने 3करोड़ रुपये बरामद किया है। जबकि मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के सहायक पर चल रही छापेमारी में अब तक 20 करोड़ से अधिक का कैश बरामद किया जा चुका है जबकि बाक़ी गिनती अभी चल रही है।
ईडी की टीम ने फरवरी 2023 में ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की थी और उन्हें गिरफ्तार किया था वे वीरेंद्र राम अभी भी जेल में बंद हैं। वीरेंद्र राम भी इसी विभाग से जुड़े कुछ योजनाओं में कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर चर्चा में आये थे।
दरअसल इस मामले में ED की माने तो छापेमारी में जो रक़म बरामद की जा रही है वो काली कमाई का हिस्सा है। मामला 10 हज़ार रुपये के रिश्वत से शुरू हुआ था। जिसके जाँच में पता चला कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का विभाग में भ्रष्टाचार चल रहा है।