बहादुरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय उड़वा में फ़ाइलेरिया की दवा खाने के बाद छात्र-छात्राओं तबियत अचानक ख़राब होने पर घरवालों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल मंगलवार को दवा खिलाई गई थी।
बुधवार को स्कूल आने पर 36 छात्र-छात्राओं की तबियत अचानक बिगड़ गई। शिक्षकों ने एंबुलेंस से सभी छात्रों को सीएचसी फुरसतगंज में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी का इलाज कर घर भेज दिया। सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
कक्षा आठ के छात्र गंगा सागर ने बताया कि दवा खाने के बाद रात से तबियत बिगड़ी थी। उसे तेज बुखार और सिर दर्द हो रहा था। सुबह पैर में सूजन आ गई। कक्षा सात की छात्रा शालिनी ने बताया कि हाथ-पैर में दर्द हो रहा था। चेहरे पर सूजन आ गई थी।
कक्षा छह की छात्रा अंजली व अस्तमा ने बताया कि दवा खाने के बाद चक्कर आ रहा था बुधवार को जब वह स्कूल पहुंची, तो उसकी तबीयत खराब हो गई। सीएचसी अधीक्षक ने कहा कि बच्चों को आशा ने एलवेंडाजोल, आईवर मेक्टिन, डीईसी दवा खिलाई थी, जो फाइलेरिया और पेट में कीड़े खत्म करने की दवा है। जिसे आशा कार्यकर्ता ने खिलाया था।
सीएमओ डा. अंशुमान सिंह ने बताया कि 36 बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी, जिनका इलाज हो गया है। अब सब ठीक हैं। पेट में कीड़े होने से कुछ बच्चों को उल्टी हुई थी। जिनका उपचार किया गया।
इन बच्चों की खराब हुई थी तबीयत
कक्षा छह की अस्तमा, अंजली, मोहनी, कन्हैया, अजय, अहम, शिवा, अनूप, रामसागर, मो. कफीर, अरबाज, सुहेल, अनुज, इरशाद, लवकुश, सोहनी, संध्या,कक्षा सात की आरती, मोहनी, कामनी, नाजबानो, अनिल, अमित, अंशिका, प्रियंका, अनिल, पुष्पा, शालनी, अमिता, साहिना, शीला, सलीम, अंजली, सालनी, कक्षा आठ साहिल, शायबा व गंगासागर।