लगातार भारतीय ट्रेन में मिलने वाले खाने की घटिया क्वालिटी के वीडियो सोक्युअल मीडिया पर वायरल हो रहे है लेकिन एक भारतीय रेल है जिसके कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। गुरुवार को गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 72 यात्रियों के फूड प्वाइजनिंग के शिकार होने का मामला प्रकाश में आया।
यात्रियों का कहना है कि वेंडर से खाना लिया था, खाना खाने के बाद अचानक एसिडिटी और पेट में गड़बड़ी की शिकायत होने लगी । सूचना के बाद स्टेशन पर ट्रेन रोककर यात्रियों को दवा उपलब्ध कराकर ट्रेन को रवाना किया गया ।
बताया जा रहा है कि यशवंतपुर से चलकर गोरखपुर की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 22534 गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1, बी-2, बी-3, बी-5, बी-7 और बी-9 कोच में सफर कर रहे 72 यात्रियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी यात्रियों को दवा देकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया । यह ट्रेन शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल पर दोपहर 12:14 बजे पहुंची थी ।