लखनऊ । राजधनी के श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं का निदान ना होने से नाराज़ समाजवादी छात्र सभा समेत विभिन्न विभागों के छात्रों ने परिसर में चंदा मांग इकठ्ठा किये एक सौ चालीस रुपये।
क्या है नाराज़ छात्रों की मांगें जिनकों पूरा करने में असमर्थ है कॉलेज प्रशासन
बीते एक सप्ताह पूर्व छात्रों की समस्याओं को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने लिखित ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा था जिसमें यह था की गर्मियों, लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा जिससे छात्रों को महाविद्यालय में पीने के पानी से जूझना पड़ रहा है साथ ही शौचालयों में गन्दगी के साथ ही गंदे पड़े वॉश बेसिन व बंद पड़े वाटर कूलर समेत अन्य जरूरी समस्याओं की लिखत रूप में दिया था , जिसका की प्राचार्य ने आश्वाशन दिया था की जल्द ही इसका निस्तारण हो जायेगा लेकिन एक सप्ताह बाद भी समस्याएं वही बनी हुई है।
इसी से नाराज़ समाजवादी छात्र सभा ने महाविद्यालय के गेट नंबर 1 पर एकत्रित होकर थाली लेकर चंदा मांगना शुरु कर दिया जिसको कों देखते हुए सैकड़ों छात्र इस अभियान में शामिल हो गये और शांतिपूर्ण तरीके से महाविद्यालय के गेट से लेकर कला संकाय, वाणिज्य संकाय और विज्ञान संकाय समेत विधि संकाय तक यह अभियान चलाया।
ये है छात्रों की मुख्य मांगें
- परिसर के अन्दर बन्द पड़े वॉटर कूलर को पुन चालू करवाया जाये।
- गंदे पड़े वॉश बेसिन की प्रतिदिन सफाई की व्यवस्था करवाई जाए ।
- कैन्टीन परिसर में बन्द पड़े पंखों को सही करवाना।
- पूर्ण रूप से नियमित कक्षाओं का संचालन।
पूर्व में दिया गया ज्ञापन
इन्हीं मांगो के लिए पूर्व में प्राचार्य को शौंपा था ज्ञापन
छात्र सभा के पदाधिकारियों का कहना है की पूर्व में 18 अप्रैल को महाविद्यालय के प्राचार्य विनोद चंद्र को ज्ञापन सौंप था। लेकिन एक सप्ताह बाद भी छात्रों की मांगों पर ध्यान नही दिया जा रहा और समस्याओं निदान होता नही दिख रहा।
इस अभियान में समाजवादी छात्रसभा के लखनऊ जिला उपाध्यक्ष सुमित राजभर ‘ राधे’ , मोहम्मद इस्तिखार साहित लखनऊ जिला सचिव दुर्गेश यादव ‘डीके’ , आशीष रावत , कमलेश यादव , कौशल किशोर , निखिल , आभास , कुनाल , तुषार , अंश , आकाश , आदित्य समेत सैकड़ों की संख्य में छात्र छात्राएं मौजूद रही।