लखनऊ: बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थियों का गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। सोमवार की शाम विभाग के विद्यार्थियों ने ‘असमा पर आ के मिलें’ नाम से एक गाना लांच किया। जिसे विभाग के छात्रों ने पूरी तरह तैयार किया है।
छात्रों ने कहा कि वो लोग इस गाने के साथ ही ” मिनी स्क्रीन” नाम से यूट्यूब चैनल भी पर लांच किया है। विभागाध्यक्ष सहित तमाम शिक्षकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी है।साथ ही गाने को लोग पसंद कर रहे है अब तक हज़ारो लोग देख चुके है।
बीबीएयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र कृष्ण मोहन भारद्वाज और अभिषेक भारद्वाज के निर्देशन में गाने को तैयार किया गया है। गाने में मुख्य किरदार में वीर और पूजा एलेक्स शामिल है।
गाने के बोल दुर्गेश कुमार द्वारा लिखे गये हैं। जबकि गाने को आवाज देने में गौरी तथा रितम ने अपनी भूमिका अदा की है। तरंग म्यूजिक बैंड के द्वारा इस गाने को रिकार्ड किया गया है।रंजीत कुमार व छात्र राॅकी विश्वास द्वारा पूरे गाने को एडिट किया गया है। ये सभी छात्र बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के है।
लांच होने के बाद से गाना विश्वविद्यालय सहित सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। विभागाध्यक्ष गोविंद जी पाण्डेय सहित प्रोफेसर गोपाल सिंह, डा. लोकनाथ, डा. कुंवर सुरेन्द्र बहादुर आदि सभी ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी है।